Breaking News

किसी वक्त बॉडी के पार्ट हो जाते थे शून्य; खड़ी हुईं, हुनर निखारा, अब होते हैं लंदन तक चर्चे

Madhya Pradesh News: एक ऐसी खतरनाक बीमारी जिसमें शरीर का कोई भी अंग अचानक शून्य हो जाए और किसी काम न बचे, उससे जूझने के बावजूद जबलपुर की जान्हवी ने कमाल कर दिया. उन्होंने मई 2020 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इस साल 13 नवंबर को लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया. दरअसल, जान्हवी को दोनों हाथों से एक साथ और एक बार में जबरदस्त स्पीड से लिखने में महारत हासिल है. आज वे इस बीमारी को हराकर परिवार और शहर का नाम रोशन कर रही हैं.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3pyyM6P

No comments