Breaking News

अक्षय का वीडियो वायरल, कहा- पाकिस्तान में मुझे जितना प्यार मिलता है उतना तो अपने देश...

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी Akshay Kumar हाल में अपने एक पुराने Video को लेकर विवाद में फंस गए हैं। उन्हें इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में अक्षय Pakistan की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कह रहे हैं, 'पाकिस्तान में मेरी फिल्में सबसे ज्यादा बिजनेस करती हैं। जितना प्यार वहां से मिलता है, शायद ही कहीं से मिलता है।' लेकिन भारतीय जनता को अक्षय का यह कहना पसंद नहीं आया।

 

akshay-kumar-old-video

पाकिस्तान की तारीफ करने पर लोगों ने अक्षय का कड़ा विरोध किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा, 'अगर ये बात शाहरुख, सलमान या आमिर ने कही होती तो उन पर एंटी नेशनल का ठप्पा लगा दिया जाता।' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अक्षय कुमार पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

 

akshay-kumar-old-video-on-pakistan

ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय इस तरह के विवाद में फंसे हों। इससे पहले जब अक्षय अपनी एक फिल्म को प्रमोट करने कनाडा पहुंचे थे, तो उन्होंने कहा था कि टोरंटो उनका घर है और बॉलीवुड से रिटायर होने के बाद वे अपनी पूरी संपत्ति के साथ कनाडा शिफ्ट हो जाएंगे।

akshay-kumar-old-video-viral

गौरतलब है कि अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'केसरी' को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही 'हाउसफुल 4', 'मिशन मंगल' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2B9wD7Z

No comments