Breaking News

'Munna Bhai MBBS' में हो सकती है इस मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री, फिल्मकार ने अदाकारा से की ये गुजारिश

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, सोनम कपूर को लेकर फिल्म बना सकते हैं। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में सोनम कपूर की परफॉर्मेंस देखकर काफी इम्प्रेस हुए हैं। वह चाहते हैं कि सोनम उनकी अगली फिल्म में भी लीड रोल प्ले करें। माना जा रहा है कि यह 'मुन्नाभाई' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त हो सकती है।

 

sonam-kapoor

विधु ने किया था वादा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधु विनोद चोपड़ा को सोनम ने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के जरिए '1942: अ लव स्टोरी' की मनीषा कोइराला की याद दिलाई है। वह अपने अगले 'मुन्नाभाई' सीक्वल फिल्म में सोनम को कास्ट करने के फेवर में हैं। इससे पहले सोनम ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में भी छोटा सा रोल प्ले किया था। इस फिल्म को भी विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था।

sonam-kapoor-in-mumma-bhai-mbbs

'संजू' में सोनम का रोल छोटा था और विनोद ने उनसे वादा किया था कि अगली फिल्म में वह उन्हें बड़ा मौका देंगे। 'एक लड़की...' के जरिए विनोद ने अपना वादा पूरा किया।'

 

mumma-bhai-mbbs-sequel

अरशद वारसी ने किया था कन्फर्म

हाल में अरशद वारसी ने कंफर्म करते हुए कहा था कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।' गौरतलब है कि सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मुन्नाभाई' में संजय दत्त और अरशद वारसी मुख्य किरदार में दिखेंगे। जब-जब इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आई है उन्हें बहुत पसंद किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MInR5d

No comments