Breaking News

VIDEO: गेल की गैस पाइप लीक होने से लगी आग, 3 दमकलों ने पाया काबू

मध्यप्रदेश के देवास शहर में बिछाई गई गेल की गैस पाइप लाइन में देर रात भीषण आग लग गई. बालगढ़ रोड पर भोले नाथ मंदिर के सामने स्थित शिशु विहार मंदिर के पास इस पाइस लाइन में आग लगी थी, जिस पर तीन दमकलों ने काबू पाया. सूचना के बाद एसडीएम जीवन रजक और गेल के अधिकारी विजय राठौर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने बताया कि गैस पाइप लीक होने की वजह से गैस ने आग पकड़ ली, जो कि करीब दो घंटों तक जलती रही. इस आगजनी ने शहर भर में बिछाई गई गेल गैस की सेवाओं पर जरूर सवाल उठा दिए हैं. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. गेल अधिकारी ने बताया कि सीवरेज और नगर निगम की खुदाई के चलते लगातार कुछ न कुछ परेशानिया आ रही है. एसडीएम ने कंपनी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2WtW10W

No comments