Breaking News

VIDEO: जनसुनवाई में तीन साल से नहीं हुई सुनवाई तो साधु ने कलेक्टाेरेट में जमाया डेरा

मध्य प्रदेश के गुना में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. पिछले तीन साल से कलेक्टर की जनसुनवाई में एक संंन्यासी चक्कर काट रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर उसने कलेक्टाेरेट में ही आसन जमा लिया और माला जपना शुरू कर दिया. संंन्यासी बालकिशन में बताया कि उन्हें शासन ने दो हेक्टेयर भूमि साल 1983 में दान की थी, लेकिन कुछ दबंगों ने मिलकर उनसे जमीन छीन ली और मारपीट की. यह जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर वे सरकारी विभागों के चक्कर काट रहे हैं. संन्यासी ने बताया कि वे कलेक्टर से मिलने के लिए जनसुनवाई में पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इस कारण वे क्रोधित होकर माला जपने लगे.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2TDKrOR

No comments