Breaking News

यह है जाह्नवी के whatsapp ग्रुप का नाम, भाई-बहनों से ग्रुप पर करती हैं इस तरह की बातें

जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' से ही सुर्खियों में आ गई थीं। अब उनकी आए दिन कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद वह अपने भाई अर्जुन कपूर और अंशुला के करीब आ गई हैं। जब श्रीदेवी जिंदा थीं तो इनमें आपस में बात भी नहीं होती थी। बता दें कि अर्जुन कपूर और अंशुला, बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे हैं। लेकिन श्रीदेवी के निधन के वक्त इन दोनों ने जाह्नवी और खुशी को काफी सपोर्ट किया। इसके बाद से इनमें काफी नजदीकियां बढ़ गई। अब इनको अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने व्हाट्सएप पर फैमिली ग्रुप बनाया है।

यह है जाह्नवी के whatsapp ग्रुप का नाम:
हाल में जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने व्हाट्सएप पर फैमिली ग्रुप बनाया है। उनके whatsapp ग्रुप का नाम 'डैड्स किड' है। इस ग्रुप में बोनी कपूर, जाह्नवी, अंशुला, अर्जुन कपूर और खुशी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अर्जुन और अंशुला की तरह ही वे सोनम और रिया के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

ग्रुप पर करती हैं इस तरह की बातें:
जाह्नवी ने साक्षात्कार में बताया, 'मैं अपने आउटफिट पिक्चर्स और फोटोशूट के लुक ग्रुप में शेयर करती हूं। मेरे आउटफिट को पापा खुद ही अप्रूव करते हैं, नहीं तो मैं उन ड्रेसेस के साथ कॉन्फिडेंट फील नहीं करती।' उन्होंने आगे कहा,'जब उन्हें अपने लुक, मेकअप और बालों को लेकर सलाह चाहिए होती है तो वे अपनी इन स्टाइल आइकन बहनों के पास ही जाती हैं। वे इन सब चीजों का खास तौर पर ख्याल रखती हैं।'

इस बायोपिक में आएंगी नजर:
जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना पर बन रही बायोपिक में नजर आएंगी। फिल्म में वह गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही वह करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी।

यह है जाह्नवी के whatsapp ग्रुप का नाम, भाई-बहनों से ग्रुप पर करती हैं इस तरह की बातें

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rc9rQt

No comments