Breaking News

आमिर खान की यह एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में दोबारा बनने जा रही दुल्हन, बेटी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार

अभिनेत्री और मॉडल रह चुकीं पूजा बेदी (Pooja Bedi) जल्द ही एक बार फिर दुल्हन बनने वाली हैं। 48 वर्षीय पूजा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रेक्टर के साथ सगाई (Pooja Bedi Engaged) कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की वेलेंटाइन डे के दिन सगाई की है। मानेक और पूजा स्कूल फ्रेंड्स हैं। ये दोनों हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल में साथ में पढ़ते थे। हालांकि मानेक स्कूल में पूजा से तीन साल सीनियर थे। वैसे मानेक गोवा के रहने वाले हैं। ज्ञातव्य है कि पूजा बेदी ने आमिर खान के साथ फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में काम किया था।

 

आमिर खान की यह एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में दोबारा बनने जा रही दुल्हन, बेटी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार

पूजा बेदी ने अपनी सगाई की पुष्टि करते हुए एक कॉलम में लिखा,'मैंने सगाई कर ली है। मुझे आसमान में सैकड़ों फीट ऊपर मेरे प्यार ने हॉट एयर बलून में प्रपोज किया था। मेरी उंगली में जब रिंग डाली गई तो मेरी आंखें भर आई थीं। वहीं एक मीडिया से बात करते हुए पूजा बेदी ने बताया कि हम स्कूल फ्रेंड्स थे लेकिन हम पिछले साल फिर मिले जब मैं काम के सिलसिले से गोवा गई हुई थी।

2003 में लिया था तलाक:
बता दें कि पूजा बेदी की पहली शादी 1994 मे फरहान फर्नीचरवाला से हुई थी। शादी के 9 साल बाद वर्ष 2003 में दोनों का तलाक हो गया। पूजा और फरहान के एक बेटी भी है आलिया फर्नीचरवाला। उनकी बेटी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह सैफ अली खान की बेटी के किरदार में नजर आएंगी।

 

आमिर खान की यह एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में दोबारा बनने जा रही दुल्हन, बेटी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार

बताया कब करेंगी शादी:
अपनी शादी को लेकर पूजा ने कहा,'वह अपनी बेटी आलिया की शूटिंग डेट्स और बेटे उमर इब्राहिम की कॉलेज की छुट्टियों के मुताबिक शादी की तारीख फिक्स करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा,'मानेक की फैमिली खुले दिल वाली और खुशमिजाज है। उन्होंने मुझे और मेरे बच्चों का अपनी फैमिली में स्वागत किया।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NmChIz

No comments