Birthday Special: घर में कुछ ऐसी है टीना अंबानी और नीता अंबानी की ट्यूनिंग, देवरानी-जेठानी में ये चीज है कॅामन...
आज बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा रहीं Tina Munim का जन्मदिन है। टीना मुनीम का जन्म11 फरवरी, 1957 को हुआ था। 1975 में एक अंतर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद एक्ट्रेस ने देवानंद साहब की फिल्म 'देस-परदेस' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा।
टीना एक गुजराती फैमिली से बिलॅान्ग करती हैं। वह कभी भी फिल्में नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने सिर्फ देवानंद के कहने पर बॅालीवुड में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों के बाद ही इंडस्ट्री से अलिवदा कह दिया था। इसके बाद उनकी शादी धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी से हो गई।
आपको बता दें अंबानी परिवार की बड़ी बहू नीता अंबानी हैं और छोटी बहू टीना अंबानी हैं। शादी के बाद अंबानी परिवार की दोनों बहुओं की लाइफस्टाइल काफी बदल गई। नीता अंबानी शादी से पहले ग्लैमरस लाइफ से काफी दूर थी। वह एक प्राइमरी स्कूल टीचर थीं। लेकिन शादी के बाद वह ग्लैमर की दुनिया के काफी करीब आ गईं। वहीं, टीना अंबानी के साथ बिल्कुल उलटा हुआ। टीना ने बॉलीवुड में 35 से ज्यादा फिल्में की हैं।
ग्लैमरस लाइफ जीने का शौक रखने वाली टीना शादी के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो गईं। दोनों देवरानी-जेठानी अपनी-अपनी तरह से जिंदगी जीना पसंद करती हैं। हालांकि दोनों में एक बात समान है और वो है आर्ट के प्रति प्यार। खैर, कुछ भी कहें दोनों ही बहुएं स्टाइलिंग के मामाले में किसी से कम नहीं हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GkcjF8
No comments