सजी-धजी बैलगाड़ियों पर निकाली बारात, देखने वालों की लगी भीड़
शादी में लग्जरी गाड़ियों बसों से सजी धजी बारात तो आपने खूब देखी होगी लेकिन बैलगाड़ियों से सजी बारात शायद ही देखी हो. मंदसौर के कोटडा बुजुर्ग गांव के सरपंच बाबूलाल पाटीदार के भतीजे सचिन पाटीदार ने अनूठी बारात निकालकर मिसाल पेश की है. इस अनूठी बारात में बैलगाड़ी सजी है और बैल भी सजे हैं. बैलों को मेहंदी लगाई गई है और बैल गाड़ियों को भी अच्छी तरह से सजाया गया है. गांव से बोलिया तक बैल गाड़ियों का ये काफिला निकला, जिसमें दूल्हा सचिन अपनी दुल्हन को लेने के लिए बैलगाड़ी में ही अपनी दुल्हन को लेने के लिए निकला, जिसे हर कोई देखने निकल पड़ा है. बैलगाड़ी में बारात ले जाने के पीछे दूल्हा सचिन का अपना एक अलग मकसद है. दूल्हे सचिन का कहना है कि वेस्टर्न कल्चर के चक्कर में हम हमारी संस्कृति भूलते जा रहे इसलिए हम कुछ नया करना चाहते थे पुरानी परंपरा भी कायम रहे और पुराने टच से जुड़े रहे सब को अच्छा लगे.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2GFeHGG
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2GFeHGG
No comments