Breaking News

ब्रेकअप के बाद पहली बार बोली नेहा कक्कड़, कहा- मैंने सारा वक्त उसे दिया जो डिजर्व ही नहीं करता था पर...

सिंगर neha kakkar काफी समय से अपने Breakup को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक्टर Himansh Kohli से ब्रेकअप किया। दोनों 4 चार साल की रिलेशनशिप के बाद अलग हुए। हाल में नेहा कक्कड़ ने इस बारे में खुलकर बात की।

singer-neha-kakkar-breakup

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप को लेकर बातचीत की और इसके पीछे का कारण बताया। नेहा ने बताया कि इस वक्त वह अपने सिंगल स्टेट्स से काफी खुश हैं।

 

neha-kakkar-breakup

उन्होंने कहा, 'इस वक्त मैं कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे लाइफ की बेस्ट फीलिंग हैं। जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैं अपनी फैमिली और दोस्तों को समय नही दे पा रही थी। मैं अपना सारा वक्त और एनर्जी ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसे डिजर्व भी नहीं करता और इसके बावजूद वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसके साथ समय नहीं बिताती।'

 

neha-kakkar-singer

नेहा ने आगे बताया कि यह सब हो रहा था तो वह डिप्रेशन में जा रहीं थी। उस वक्त उन्हें फैमिली का असली महत्व समझ में आया। नेहा कक्कड़ ने साफ कर दिया है कि अब वो दोबारा प्यार नहीं करना चाहतीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SlSZ0E

No comments