Breaking News

अजय ने किया ऐसा काम, 'आग बबूला' हुईं लता मंगेशकर, एक्टर ने कहा- 'वो मुझे थप्पड़ मार दें, पर मैंने तो..'

बॅालीवुड स्टार Ajay Devgn , Anil Kapoor और Madhuri Dixit स्टारर फिल्म 'Total Dhamaal' रिलीज हो चुकी है। फिल्म को Box office पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। दरअसल, 'Gully Boy' के कारण फिल्म की पहले दिन की कमाई ज्यादा नहीं हो पाई। इसी बीच अब दिग्गज गायिका Lata Mangeshkar ने 'टोटल धमाल' के गाने 'Mungda' पर आपत्ति जताई है। जी हां, इस बारे में जब अजय देवगन को बताया गया तो वह काफी उदास हो गए।

 

ajay-devgn

ऐसा पहली बार नहीं है जब लता मंगेशकर ने रिक्रिएट वर्जन के गानों पर आपत्ति जताई हो। अब लता मंगेशकर की आपत्ति पर अजय देवगन ने रिएक्शन दिया है। अजय देवगन ने कहा, 'लता जी बहुत सीनियर हैं। बॉलीवुड में इस वक्त बहुत सारे गानों को रिक्रिएट किया जा रहा है। वो लोग इस बारे में नहीं सोचते। अगर लता जी को बुरा लगा है तो वो मुझे थप्पड़ मार सकती हैं।

lata-mangeshkar

अजय देवगन ने आगे कहा, 'उन्हें ऐसा करने का पूरा हक है। मैं सच में कह रहा हूं कि वो मुझे आकर डांट सकती हैं। अगर उन्हें बुरा लगा है तो माफी मांगने को भी तैयार हूं।'

 

total-dhamaal

बता दें मुंगड़ा गाना साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'इंकार' का है। इस गाने में में दिग्गज अभिनेत्री हेलन ने डांस किया था। साथ ही गाने को उषा मंगेशकर ने गाया था। यह सॅान्ग उस जमाने का सुपरहिट सॅान्ग है। टोटल धमाल में इस गाने पर सोनाक्षी सिन्हा ने डांस किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BNfBgc

No comments