Breaking News

अनुपम खेर ने फैंस के सामने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, कही ऐसी बात भड़क सकती है कांग्रेस पार्टी!

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता Anupam Kher अक्सर Twitter पर राजनैतिक दाव-पेच खेलते नजर आते हैं। एक ओर जहां वह फिल्मों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं वहीं BJP से जुड़े होने के कारण कई बार नेताओं पर तंज कसते भी नजर आते हैं।

anupam-kher-make-fun-of-rahul-gandhi-on-twitter-fans-tweets

बता दें इन दिनों अनुपम हॉलीवुड के एक सीरियल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान जब उन्होंने फैंस संग सवाल-जवाब का सेशन रखा, तो एक Fans के सावल पर एक्टर Troll हो गए।

 

rahul-gandhi-twitter

चैट सेशन के दौरान यूजर्स ने उनसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सवाल किए। एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि आप राहुल गांधी को क्या सलाह देना चाहेंगे ? इस सवाल पर अनुपम ने तंज कसते हुए कहा, 'बेटा!! वो अपनी नहीं सुनते मेरी क्या सुनेंगे।'

 

anupam-kher-twitter

वहीं एक यूजर ने उनसे कहा कि क्या वह अभिनेत्री-फिल्मकार कंगना रनौत की हालिया रिलीज 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के समर्थन में ट्वीट कर सकते हैं।

इसपर अनुपम ने कहा, 'वह शानदार हैं। मैं उनके साहस और प्रदर्शन की सराहना करता हूं। वह महिला सशक्तिकरण का वास्तविक उदाहरण भी हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RTHIzA

No comments