मलाइका-अरबाज के तलाक से टूट गए थे बेटे अरहान, कुछ महीनों बाद मां के पास आकर कही थी ये बात...
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स Malaika Arora और Arbaaz Khan को Divorse लिए 2 साल बीत चुके हैं। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बड़ चुके हैं। हाल में मलाइका अरोड़ा, Kareena Kapoor Khan के रेडियो शो 'What Women Wants' का हिस्सा बनी। इस दौरान मलाइका ने अपने और अरबाज के रिश्ते और तलाक को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की तलाक के बाद उनके बेटे Arhaan Khan का क्या रिएक्शन था।
अरहान की बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'अरहान ने मेरे और अरबाज के तलाक को स्वीकार कर लिया है। मैं अपने बच्चे को एक खुशनूमा माहौल में देखना चाहती हूं। मेरे और अरबाज के तलाक के कुछ महीनों बाद अरहान मेरे पास आया। और उसने मुझसे कहा कि आपको खुश देखकर अच्छा लगता है।'
इसके अलावा मलाइका ने करीना को उस रात की बात बताई जब उन्होंने अपने परिवार से अरबाज से तलाक लेने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा, 'तलाक लेने से पहले मैं और मेरा पूरा परिवार एक साथ बैठा। वो मुझसे बार-बार पूछते रहे कि क्या तुम 100 प्रतिशत श्योर हो? ये वे शब्द थे जो मैंने सबके साथ और सही-सही सुने थे। ये मेरा परिवार था जो वाकई में मेरी चिंता करता था।'
मलाइका ने आगे कहा, 'अगर तुम्हारा यही फैसला है और तुमने सोच समझ कर लिया है तो हम सभी तुम्हारे साथ हैं और तुम हमारी नजरों में एक मजबूत महिला हो। उस वक्त इन शब्दों ने मेरी बहुत मदद की।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vc4LHO
No comments