Breaking News

बदला में शाहरुख के होने पर सस्पेंस बरकरार

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फिल्म बदला में नजर आने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'बदला' में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म में काम करते नजर आएंगे। हालांकि, ट्रेलर में शाहरुख खान के किरदार की झलक नहीं दिखी है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है।

 

sharukh khan may work in badla movie

जब फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष से पूछा गया कि फिल्म में शाहरुख हैं या नहीं तो इस सवाल से वह बचते नजर आए। उन्होंने कहा आठ मार्च को फिल्म रिलीज हो रही है, फिल्म का इंतजार करिए।

sharukh khan may work in badla movie

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बदला का प्रोडक्शन किया है। फिल्म बदला स्पैनिश फिल्म की रीमेक है। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। तापसी पन्नू पर मर्डर का आरोप है और अमिताभ बच्चन उनका केस सुलझाते नजर आएंगे। अमिताभ और तापसी बदला के जरिए दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म पिंक में नजर आए थे। पिंक को खूब पसंद किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tcitgh

No comments