बदला में शाहरुख के होने पर सस्पेंस बरकरार
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फिल्म बदला में नजर आने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'बदला' में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म में काम करते नजर आएंगे। हालांकि, ट्रेलर में शाहरुख खान के किरदार की झलक नहीं दिखी है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है।
जब फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष से पूछा गया कि फिल्म में शाहरुख हैं या नहीं तो इस सवाल से वह बचते नजर आए। उन्होंने कहा आठ मार्च को फिल्म रिलीज हो रही है, फिल्म का इंतजार करिए।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बदला का प्रोडक्शन किया है। फिल्म बदला स्पैनिश फिल्म की रीमेक है। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। तापसी पन्नू पर मर्डर का आरोप है और अमिताभ बच्चन उनका केस सुलझाते नजर आएंगे। अमिताभ और तापसी बदला के जरिए दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म पिंक में नजर आए थे। पिंक को खूब पसंद किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tcitgh
No comments