Breaking News

  

सारा अली और अनन्या पांडे को डेट करने के बजाय इस एक्ट्रेस से रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेत्री और चंकी पांडे की बेटी ananya pandey , Kartik Aaryan को बहुत क्यूट मानती है और उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं। Sara Ali Khan के बाद अब अनन्या ने खुलासा किया है कि वह भी उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं। 'Koffee With Karan' के इस सीजन में हर बार की तरह कॉन्ट्रोवर्सी हुई तो कुछ दिलचस्प खुलासे भी हुए। इनमें सारा का कार्तिक को लेकर खुलासा काफी चर्चा में रहा। सारा ने चैट शो के दौरान कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। इसके बाद से कार्तिक से कई बार यह सवाल पूछा गया और मजेदार जवाब मिलते रहे।

Kartik will romance to disha patani

कार्तिक ने मजाक में यह भी कहा था कि वह उनको डेट करने को तैयार हैं बस उन्हें टाइम और डेट बताना है। इसके बाद कार्तिक को अनन्या के साथ देखा गया तो उनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। करण के चैट शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनन्या, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ पहुंचे थे। शो के दौरान अनन्या ने कहा कि कार्तिक उन्हें वह बहुत क्यूट लगते हैं। जब करण ने कहा कि सारा भी उनके साथ जाना चाहती हैं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ठीक है तो वह भी वहीं चली जाएंगी जहां सारा और कार्तिक जा रहे होंगे। मजा आएगा।

Kartik will romance to disha patani

दिशा के साथ रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन सिल्वर स्क्रीन पर दिशा पाटनी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्ममेकर्स कार्तिक के टैलंट से काफी इम्प्रेस हैं। कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'लुका छिपी' की भी अभी से काफी चर्चा होने लगी है जिसमें वह पहली बार कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी लीड रोल में और बिल्कुल अलग अवतार में दिखेंगे।

Kartik will romance to disha patani

अब खबर आ रही है उन्होंने अनीस बज्मी और भूषण कुमार की एक और फिल्म साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि वह इस क्लासिक रोमांटिक कॉमिडी में दिशा के साथ रोमांस करेंगे। वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के बाद बज्मी इस जॉनर की फिल्म का निर्देशन करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DVJfQJ

No comments