Breaking News

कंगना को लेकर बॉलीवुड के इस बड़े फिल्ममेकर ने दिया बड़ा बयान, कहा- जिंदगी में उनके साथ...

कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर उपजे विवाद के बाद पिछले दिनों जिस तरह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह सबकी वाट लगा देंगी, एक-एक की पोल खोल कर रख देंगी। ऐसे में लगता है कि कई निर्माता- निर्देशकों ने कंगना से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। अली अब्बास जफर ने कहा है कि वह कंगना के साथ कभी भी कोई काम नहीं करेंगे।

 

ali abbas zafar said he will not work with kangana ranuat

अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ ने एक शो में शिरकत की जहां अली अब्बास जफर से जब ये सवाल किया गया कि ऐसी एक कौन सी अभिनेत्री हैं, जिनके साथ वह कभी काम नहीं करना चाहेंगे.. तो उन्होंने तुरंत ही जवाब दिया कंगना रनौत।

 

ali abbas zafar said he will not work with kangana ranuat

बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर ने कंगना को अपनी फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा वाला रोल ऑफर किया था, लेकिन कंगना को अली द्वारा लिखा गया 'सुल्तान' का वह किरदार नहीं पसंद आया और उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। कंगना द्वारा 'सुल्तान' में काम करने से इनकार करने के बाद सलमान खान, निर्माता आदित्य चोपड़ा और अली अब्बास जफर एक साथ नाराज हो गए थे। अली ने उसी समय तय कर लिया था कि अब वह कभी भी कंगना के साथ काम नहीं करेंगे। अब जब 'मणिकर्णिका' का विवाद सामने आया तो लगता है कि अली ने फाइनली तय कर लिया कि कभी भी कंगना के साथ कोई भी काम नहीं करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Skpebm

No comments