'Total Dhamaal' Box Office collection Day 2: दूसरे दिन ही 'टोटल धमाल' ने मचाया 'धमाल', की इतने करोड़ की कमाई
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'Total Dhamaal' Box Office पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं। आज फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सामने आ रही है।
फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। पहले दिन इस फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई की है। शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 20.40 की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन 36.90 करोड़ हो चुका है।
#TotalDhamaal sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 2... Metros/plexes join the party, thus contributing to an impressive total... Will score bigger numbers on Day 3, since families/kids are patronising it... Eyes ₹ 60 cr [+/-] weekend... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr. Total: ₹ 36.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2019
गौरतलब है की यह फिल्म एक कॅामेडी जॅानर फिल्म है। मूवी धमला और डबल धमाल का सीक्वल है। इस फिल्म की टक्कर इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॅाय से है।
ऐसे में देखना होगा की कौनसी फिल्म आने वाले हफ्तों में बाजी मारती है। आप भी पोल के जरिए बताइए की आपको कौनसी फिल्म ज्यादा पसंद आ रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tAhCYs
No comments