VIDEO: डॉक्टर ने परिजनों से मंगाया 1 करोड़ का वेंटिलेटर, मासूम ने तोड़ा दम
मध्यप्रदेश के सागर संभाग का सबसे बड़ा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, शुक्रवार को कर्रापुर निवासी देवेंद्र अहिरवार की डेढ़ साल की बेटी खेलते-खेलते गर्मपानी में गिर गई थी, जिसके बाद वह बुरी तरह झुलस गई. आपातकाल में परिजनों ने बच्ची को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. यहां उपचार करवाने पहुंचे परिजनों के सामने शिशु रोग विभाग में ड्यूपी पर तैनात डॉक्टर ज्योति ने एक अनोखी मांग रख दी. डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि अगर बच्ची की जान बचानी है तो एक करोड़ रुपये का वेंटिलेटर चाहिए, क्या आप ला देंगे. मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि इस मामले में प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगाई है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और एक मासूम सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. परिजनों ने मामले में डॉक्टर की लापरवही को लेकर गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, वे मामले में संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. (सागर से राजेश की रिपोर्ट)
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2N51APv
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2N51APv
No comments