Breaking News

सारा ने बताई 5 ​पहले की सैफ और अमृता की आखिरी मुलाकात, कहा मां कमरे में बिस्तर सही कर र​ही थीं और पापा....

इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' का वीडियो वायलर हो रहा है। ये वीडियो उस वक्त का है जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan)करण के शो में गेस्ट बनकर गए थे। शो के दौरान सारा ने मां और पापा को लेकर कई बातों का खुलासा किया। सारा ने शो में अपनी मां अमृता सिंह (amrita singh) और पिता सैफ की आखिरी मुलाकात के बारे में बात की।

 

Sara Ali Khan amrita singh

सैफ अली खान और अमृता सिंह को अलग हुए 15 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। अलग होने के बाद अमृता ने ही अकेले अपने दोनों की बच्चों को पाला। अगर आज भी उन दोनों को किसी ने जोड़कर रखा है तो वो है उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। चैट शो में जब करण ने सारा से पूछा की उनके पैरेंट्स के रिश्ते अब कैसे हैं। इस पर सारा ने कहा, 'जब पापा सैफ मुझे कोलंबिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे तब उस वक्त उनकी मां अमृता सिंह भी उनके साथ थीं। तीनों ने साथ में न्यूयॉर्क में डिनर भी किया था। वह बहुत अच्छा वक्त था। मुझे कॉलेज छोड़ने मेरे पैरेंट्स साथ में थे। उस दौरान मैं और पापा साथ में डिनर कर रहे थे तभी हमने सोचा कि क्यों ना मां को भी बुला लिया जाए। मां को फोन करने पर वो वहां आईं।'

 

 <a href=Saif Ali Khan Sara Ali Khan" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/14/sara3_4278074-m.jpg">

सारा ने आगे कहती हैं कि, 'मुझे कॉलेज छोड़कर गए। मुझे याद है। सारा ने कहा कि मुझे बस हल्की सी झलक याद है क्योंकि मैं देख रही होती थी, अमृता सिंह, और जो लोग उन्हें जानते हैं उनके लिए यह फनी याद हो सकती है। मां मेरा बिस्तर लगा रही हैं और पापा लैंब का बल्ब लगा रहे हैं। यह बहुत खूबसूरत याद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखना चाहती हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W062Ci

No comments