हॉलीवुड की इस मूवी से इंस्पायर होकर वुमेन सेंट्रिक फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी, जानें किरदार को बारे में...
बालीवुड के फेमस निर्देशक रोहित शेट्टी Rohit Shetty का आज जन्मदिन है। रोहित आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं। 'Golmaal', 'Simmba', 'Chennai Express' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके रोहित अब महिला पुलिस पर आधारित फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
रोहित ने कहा कि उनके दिमाग में एक स्टोरी है और जिसे वह जल्द पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने साफ किया कि इस फिल्म में रोल फाइनल करने में अभी थोड़ा समय है। उन्होंने कहा कि कॉप यूनीवर्स का यह आइडिया उन्हें हॉलिवुड से आया। 'अवेंजर्स' सीरिज से प्रेरित होकर बॉलीवुड में कॉप यूनीवर्स बनाने का आइडिया मिला। रोहित इस बात से सहमत हैं कि हॉलीवुड में जो होता है वह 10 साल बाद बॉलिवुड में आता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में वह इस आइडिया को लेकर घबरा रहे थे।
रोहित ने पहले ही पुलिस पर आधारित फिल्म जैसे 'सिंघम' और 'सिंबा' बना चुके हैं। 'सिंघम' में जहां अजय देवगन लीड रोल में थे। वहीं 'सिंबा' में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रोहित इन दिनों अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' बना रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T4ZksT
No comments