सोनम कपूर की इस फिल्म को देखने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे थे पति आनंद!
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को 1 साल पूरा होने वाला है। बता दें कि इन दोनों ने पिछले साल 8 मई को शादी की थी। यह कपल बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है। कई बार दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। हाल में सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में पति से जुड़ा एक राज बताया। ज्ञातव्य है कि सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। अभिनेत्री को अंतिम बार फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में देखा गया था।
हालांकि सोनम की इस फिल्म को बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। हाल में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया है कि जब उनके पति आनंद आहूजा ने फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' देखी तो उनका क्या रिएक्शन था। सोनम ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो आनंद को फिल्म बहुत पसंद आई और वो रोने लगे थे। फिल्म देखने के बाद उनकी आखों में आंसू थे।'
'आनंद को मेरी फिल्में देखना पसंद है वो और भी कई बॉलीवुड फिल्में देखते हैं। खासतौर पर उन्हें 'अंदाज अपना-अपना' बेहद पसंद है।' अभिनेत्री ने आगे बताया, 'अब वो कहते हैं- मुझे कॉमेडी करनी चाहिए। मुझे फिर मत रुलाना।'
सोनम ने बताया कि उनके पति को एक्टिंग में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। अभिनेत्री ने बताया कि आनंद को फोटोग्राफी तक में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने कहा, 'आनंद ने मुझे पागल कर दिया है। उन्हें पोज वगैरह के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F9JhWI
No comments