Breaking News

Padma Awards: एक्टर मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला पद्मा श्री पुरस्कार

एक्टर मनोज बाजपेयी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्म श्री सम्मान ग्रहण किया। एक्टर को आज राष्ट्रपति भवन में इस सम्मान से नवाजा गया। इस बड़े मौके पर मनोज अपनी पत्नी शबाना बाजपेयी के साथ पहुंचे थे।

 

पद्मश्री सम्मान स्वीकार करने के बाद तो नहीं लेकिन जब इन अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई थी उन्होंने कहा था, 'मेरे दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक इससे बहुत खुश हैं। मैंने देखा है कि अब तक किसी ने भी सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना नहीं की है और न ही किसी ने मेरा नाम पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में से एक के रूप में घोषित होने के बाद कोई विवाद खड़ा किया। मैं वास्तव में खुश हूं और यह अच्छी बात है कि मुझे सम्मान मिलने पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई। '

 

गौरतलब है कि हाल में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में होने वाले अवॉर्ड्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। बीते दिनों फिल्मफेयर की ओर से 2018 को लेकर नॉमिनेशन्स अनाउंस किए गए थे। लेकिन इस लिस्ट में मनोज की फिल्म 'गली गुलियां' का नाम नहीं था। इसी बात से नाराज मनोज ने फिल्म 'गली गुलियां' का एक पोस्टर ट्वीट किया और लिखा, 'आदत सी पड़ गई है यह देखने की कि मेरी सभी फिल्में जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रशंसित हैं, उन्हें तथाकथित मुख्यधारा के पुरस्कारों की नामांकन सूची तक में जगह नहीं मिलती, पुरस्कार मिलने की तो बात ही छोड़िए। रचनात्मक खोज और शोषण जारी है। गली गुलियां। '



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HpvEFp

No comments