Breaking News

12 किलो के भारी कॉस्‍ट्यूम्‍स में आलिया करती थी 'कलंक' की शूटिंग, सेट पर पसीना-पसीना हो जाती थीं एक्ट्रेस

बॅालीवुड की आने वाली फिल्म 'Kalank' 17 अप्रेल को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में फिल्म की Making Video सामने आई थी। इन दिनों Alia Bhatt और Varun Dhawanसहित सभी लीड स्टार्स फिल्म के प्रमोशन्स में जुटे हैं।

 

kalank-release-alia-bhatt-costumes-varun-dhawan-work-out

क्या आप जानते हैं 'कलंक' के ल‍िए आलिया भट्ट ने 12 किलो के हेवी कॉस्‍ट्यूम्‍स पहनकर शूटिंग की थी। जी हां, साथ ही उन्होंने काफी भारी गहनों के साथ हैवी मेकअप भी किया था।

kalank-release-alia-bhatt

इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मई-जून की गर्मी में की गई थी जिसकी वजह से सभी स्टार्स का सेट पर बुरा हाल हो जाता था।

alia-bhatt

गौरतलब है की फिल्म में आलिया-वरुण के अलावा Madhuri Dixit, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinhaऔर Aditya Roy Kapur मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर तक दर्शकों को काफी पसंद आया है। ऐसे में उम्मीद है की यह मूवी बॅाक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन देगी। बता दें इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KmcoLf

No comments