Breaking News

पहली 2 शादियां टूटी 2 साल के अंदर, अब तीसरी पत्नी को लेकर करण ने कही ऐसी बात, सुनकर चौंके लोग

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस Bipasha Basu और एक्टर Karan Singh Grover की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को दोनों ने बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर जहां बिपाशा ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है। वहीं उनके पति ने भी उन्हें लेकर एक खास बात बोली है।

Bipasha Basu Karan Singh Grover

करण ने बिपाशा को लेकर कहा, 'बिपाशा के साथ घर पर, काम पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताना उन्हें अच्‍छा लगता है और यह मैंने उन्‍हें बता कर भी रखा है।' करण अक्सर अपनी पत्नी बिपाशा की तारीफ करते नजर आते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था, 'बिपाशा के साथ काम करना बेस्‍ट फीलिंग होती है और वह काफी अनुशासित हैं। अतः मुझे लगता है कि मैं बिलकुल ऑपोजिट हूं।'

 

Bipasha Basu Karan Singh Grover

करण और बिपाशा एक साथ फिल्म 'अलोन' में नजर काम कर चुके हैं। वहीं अब सुनने में आ राह है कि वह जल्द ही फिल्म 'आदत' में एक बार फिर साथ दिखाई दे सकते हैं। यह एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है। इसमें उन दोनों के अलावा पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सोनाली राउत भी नजर आएगी। वहीं इसेके प्रोड्यूसर सिंगर मीका सिंह हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GJPcS0

No comments