Breaking News

'दबंग 3' को टक्कर देंगे अक्षय कुमार, 'गुड न्यूज' की रिलीजिंग डेट का किया ऐलान

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की आने वाली फिल्म 'गुड न्‍यूज' ( Good News ) 27 दिसंबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'गुड न्‍यूज' में काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी। फिल्‍म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। फिल्‍म में दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, जिमी शेरगिल सहित अन्‍य कलाकार नजर आएंगे। वहीं सलमान खान ने भी अपनी मचअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' की रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 20 दिंसबर को रिलीज हो रही है।

अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'गुड न्‍यूज' की रिलीज डेट शेयर की तो सोशल साइट पर उन्‍हें ढेर सारा प्‍यार मिला। अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी फिल्‍म 'गुड न्‍यूज' की रिलीज डेट शेयर की।

उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्‍म की रिलीज डेट पर उनके फैंस ने ढेरो कॉमेंट्स किए हैं। किसी ने इसे ग्रेट न्‍यूज बताया तो किसी ने कहा कि उन्‍हें बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DClNbw

No comments