Breaking News

मौत के मुंह से वापस लौटे ऋषि कपूर, इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर, 7 महीने बाद खुला राज

लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) किसी बीमारी के चलते विदेश में ईलाज करवा रहे हैं। उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह अपनी मां की की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो सके थे। इस समय की ऋषि कपूर की कई फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है। अब एक्टर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल में फिल्ममेकर राहुल रवैल ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ऋषि कपूर की बीमारी से जुड़ी बड़ी जानकारी शेयर की है।

 

rishi-kapoor-was-fighting-with-cancer-now-fit-said-rahul-rawail

राहुल ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऋषि कपूर (चिंटू) कैंसर फ्री हैं। 'बता दें कि यह ऐसी पहली पोस्ट है जिसमें बताया गया है कि ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे। बता दें कि इससे पहले ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने ऐसी खबरों का खंडन किया था।

 

rishi-kapoor-was-fighting-with-cancer-now-fit-said-rahul-rawail

गौरतलब है कि पिछले साल एक्टर ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह अमरीका मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जा रहे हैं। तभी से उनकी बीमारी को लेकर अटकलें लग रही थी। लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Y0P5bX

No comments