'एवेंजर्स एंडगेम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहर, दो दिन में कमाए इतने करोड़
इस साल की मोस्टअवेटेड हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। Avengers सीरिज की आखिरी पार्ट होने की वजह से लोगों में इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज देखा गया। हर एक फैंस विलेन थेनोस से होने वाली सुपरहीरोज की आखिरी लड़ाई का गवाह बनना चाहता था। लोगों की खुमारी देखकर फिल्म के ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स ने 24*7 फिल्म चलाने की परमिशन हासिल कर ली। जिसके बाद पूरे देश में इस मूवी को 2845 स्क्रीन्स मिली।
इस फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाते हुए 53.10 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी चौंकाने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ने दूसरे दिन 50-55 करोड़ रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि इस स्पीड से फिल्म पहले वीकेंड तक करीब 150 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी।
दुनिया भर के फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की तारीफ की है। इसमें एक्शन, इमोशन, इफेक्ट्स, के साथ-साथ मनोरंजन के सभी तत्व मौजूद है। देखना दिलचस्प होगा कि 'एवेंजर्स एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DDKxQM
No comments