Breaking News

इस नए एक्टर ने की सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर बेइज्जती, कहा- बेहद खराब एक्टर हैं सिद्धार्थ और...

'मेड इन हेवन' वेबसीरीज के मशहूर स्टार अर्जुन माथुर ने हाल 'बाय इन्वाइट ओनली' शो के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की। साथ ही उन्होंने एक्टर्स और फिल्मों के लेकर अपनी राय दी। अर्जुन का मनना है की अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता नहीं है। हाल ही में आए एक बयान में उन्होंने कहा,' मुझे नहीं लगता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता हैं।'

 

made-in-heaven-star-arjun-mathur-says-siddharth-malhotra-is-bad-actor

बता दें कि अर्जुन 'सेक्रेड गेम्स' की स्टार कुब्रा सैत के साथ शो 'बाय इन्वाइट ओनली' पर पहुंचे थे। शो में जब अर्जुन से फिल्म जगत के सबसे ओवररेटेड अभिनेता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कहा कि 'सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता नहीं हैं।'

 

made-in-heaven-star-arjun-mathur

इसी के साथ कुब्रा ने 'संजू' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को ओवररेटेड फिल्म करार दिया है।

siddharth-malhotra-arjun-mathur

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राहुल गांधी का किरदार निभाने वाले अर्जुन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'मुझे 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए काफी नफरत मिली है और मुझे खुद से नफरत हो गई कि मैंने ये किरदार क्यों निभाया।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GKLA2m

No comments