Breaking News

पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वाले स्टार्स पर बरसे विवेक, कहा- खुद पर आई तो मचाया शोर, मेरी मूवी के लिए एक शब्द नहीं

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय इन दिनों अपने आने वाली फिल्म पीएम नरेंद मोदी को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म को काफी विवाद चल रहा हैं और देश की सर्वोच्च अदालत ने फिल्म के पक्ष मे फैसला दिया है। इसके बावजूद विवेक की ये मूवी अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पा रही है। अब चुनाव आयोग ने इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है।

 

Vivek Oberoi

विवेक ने अब फिल्म को लेकर लड़ी इस लड़ाई को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साध रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए तो सब आगे आते हैं लेकिन उन पर बनी फिल्म के समर्थन में कोई भी आगे नहीं आया।

 

Vivek Oberoi

उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक जुट नहीं है। जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' विवादों में थी और उनके साथ बदसलूकी तक की गई थी। तब भी उनके समर्थन में कोई नहीं आया था। शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' को लेकर भी हुआ था, तभी इंडस्ट्री ने उससे किनारा कर लिया था।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2X0iNwW

No comments