Breaking News

बाला साहेब को लेकर नवाज ने दिया ऐसा बयान, आप सोच भी नहीं सकते

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। नवाज के हर डायलॉग में जान होती है। मौजूदा दौर में उनकी गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में होती है। अभी हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के किरदार में नजर आए थे। इस रोल के लिए सभी ने उनकी जमकर तारीफ की।

 

nawazuddin siddiqui

हाल ही मे अरबाज खान के चैट शो पर नवाज ने दर्शकों के कई सवालों का जवाब दिया। ठाकरे फिल्म में निभाए किरदार को लेकर कई लोगों ने अभिनेता की तारीफ की थी तोे कुछ सवाल भी कर रहे थे कि उन्होंने यह फिल्म क्यों चुनी। इसके जवाब में नवाज ने कहा ‘मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं कलाकार हूं और तरह के किरदार मैं करूंगा, जो ये सवाल कर रहें हैं वो लोग खुद बुद्धजीवी हैं और उनको जवाब मैं किस तरह से दूँ।

nawazuddin siddiqui

नवाज ने आगे कहा कि मैं पिछले 30 सालों से अदाकारी कर रहा हूं, मैं अदाकारी को जीता हूं, मेरे पास जो भी किरदार आएगा मैं उसे करूँगा। उन्होंने कहा कि मुझे दुनिया का कोई रोल करने का ऑफर मिलेगा तो मैं करुंगा। आज तो मैं किसी सूफी संत का रोल कर रहा हूं तो कल किसी बदमाश का रोल करुंगा। हर तरह का रोल करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसे फिल्म तक ही सीमित रखना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GWmKwb

No comments