Breaking News

जब नरगिस थी कोमा में डॉक्टर्स ने सुनील दत्त को उन्हें ऐसे मौत की नींद सुलाने की दी थी सलाह, सुनकर बौखला गए थे वो और...

बॉलीवुड में Nargis Dutt और sunil dutt के बीच का प्यार किसी से छुपा नहीं है। दोनों एक दूसरे को बेइंतिहा प्यार करते थे। लेकिन किस्तम को शायद कुछ और ही मंजूर था। दोनों का साथ ज्यादा दिनों तक नहीं रहा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते नरगिस इस दुनिया को दोड़कर चली गईं। आज नरगिस की पुण्यतिथी है। आज हम आपको उनके उन आखिरी पलों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में कम लोग ही जातने होंगे।

Nargis Dutt sunil dutt

सुनील दत्त की पूरी दुनिया ही उजड़ गई जब उन्हें पता चला कि नरगिस को कैंसर है। वह हर हाल में अपनी पत्नी को ठीक करना चाहते थे। नरगिस का इलाज कराने के लिए वह उन्हें विदेश तक ले गए। विदेश में इलाज कराने के दौरान जब नरगिस की कीमोथेरेपी हो रही थी। तो उन्हें इतना दर्द होता था कि वह तड़प उठती थीं। पत्नी की ऐसी हालत देख सुनील दत्त परेशान हो जाते थे। वह अंदर ही अंदर टूट रहे थे, लेकिन बाहर से खुद को मजबूत इंसान के तौर पर दिखाते रहे। लेनिक सुनील उस वक्त टूट गए जब उन्हें लगा कि वह अब जल्द ही ठीक हो जाएंगी लेकिन वह कोमा में चली गईं। इसके बाद डॉक्टर्स ने सुनील को सलाह दी कि वो नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दें ताकि वो चैन से मर सकें।

Nargis Dutt sunil dutt

डाक्टर्स की ऐसी बात सुनकर सुनील दत्त पूरी तरह से बौखला गए। वह दिन रात बस नरगिस के ठीक होने की दुआ मांगते रहे। आखिरकार वो दिन भी आ गया जब नरगिस कोमा से बाहर आ गईं। सुनील दत्त की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद सुनील ने नरगिस के बगल में ही संजय दत्त के बैठने का इंतजाम किया। इसी बीच संजय दत्त की फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने वाली थी। वहीं नरगिस उस फिल्म के प्रीमियर पर जाना चाहतीं थीं और इसके लिए सुनील दत्त ने हॉस्पिटल में नरगिस के लिए खास इंतजाम किया था और उन्हें प्रीमियर लाइव दिखाया। लेकिन वो दिन आ ही गया जब नरगिस इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GU0GTa

No comments