तेज धूप में कुदाल लेकर पत्नी के साथ मजदूरी करते नजर आए आमिर खान, किसी फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि ये है कारण
बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता आमिर खान ( Aamir khan ) ने बुधवार को महाराष्ट्र दिवस ( maharashtra divas ) के मौके पर अपनी पत्नी किरण राव ( kiran rao ) संग राज्य के सतारा जिले के कोरेगांव तालुका में स्वेच्छा से श्रमदान किया। उनके साथ जलमित्र भी थे जो आमिर और उनकी गैर-लाभकारी संस्था पानी फाउंडेशन की मदद करने के लिए आगे आए।
आमिर की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किए जाने के बाद, आमिर खान एक निश्चित स्थान पर गए और 'श्रमदान' के लिए जमीन को खोदना शुरू कर दिया। इस काम में उन्हें गांववालों का सहयोग भी मिला, जो उनसे प्रेरित हुए और इस गतिविधि में उनके साथ शामिल हुए ।
आमिर मंगलवार को झावादर्जुन गांव में थे जहां रास्ते में वह गन्ने का रस पीने के लिए रुके। काम की बात करें तो आमिर के पास अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Y0U8Jq
No comments