Breaking News

मोदी की जीत का मिलेगा विवेक ओबेरॉय को जबरदस्त फायदा, पहले ही दिन PM NARENDRA MODI करेगी इतने करोड़ की कमाई

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म PM Narendra Modi दस्तक देने जा रही है। लंबे समय से यह फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है। हाल में इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस से जुड़े अनुमान सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि मोदी की इस चमत्कारिक जीत का फायदा फिल्म को मिल सकता है।

 

pm-narendra-modi-box-office-predection-day-1

अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन यह फिल्म 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म के कुल शोज की बात करें तो करीब सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म को अधिक शोज नहीं मिले हैं। इस वजह से फिल्म के लिए 5 करोड़ के कमाई का आंकड़ा पार करना भी चुनौतीपूर्ण होगा।

 

 

pm-narendra-modi-box-office-predection-day-1

इस मूवी में नरेन्द्र मोदी के जीवन को फिल्माया गया है। पोस्टर्स से लेकर ट्रेलर्स में उनके संघर्ष भरे जीवन को दर्शाया गया है। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर जवानी और प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया जाएगा। साथ ही गुजरात दंगे की झलक और विपक्ष पर जमकर हमला देखने को मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YLTvU7

No comments