Breaking News

VIDEO: चुनाव प्रचार में दूसरे नेता के भाषण के दौरान सोते दिखाई दिए दिग्विजय सिंह

लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धार के पीथमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित किया. वहीं जब दूसरे नेता भाषण दे रहे थे तब दिग्विजय सिंह सोते दिखाई दिए. दिग्विजय सिंह की सभा के दौरान कई कांग्रेस नेताओं समेत बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे. दिग्विजय सिंह ने इस दौरान राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं 56 इंच का दिल चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मध्य प्रदेश आते हैं तो दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना वापस नहीं जाते. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह लगातार पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दौरे और सभाएं कर रहे हैं. लिहाजा, इतनी भागदौड़ के बीच पीथमपुर में सभा के दौरान कुछ वक्त निकालकर उन्होंने झपकी भी ली.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Jm1gwH

No comments