बारिश, भीगी साड़ी और रोमांस का तड़का है इन गानों में, नंबर 5 गाने की एक्ट्रेस शूटिंग के बाद रोई रातभर
मुंबई। बारिश को लेकर बॉलीवुड का आकर्षण नया नहीं है। 'श्री 420' मूवी के 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' से लेकर आज तक बारिश पर गाने फिल्माने का चलन बरकार है। अधिकांश गानों को लीड एक्टर और एक्ट्रेस के बीच फिल्माया गया। कई गानों में बैकग्राउण्ड डांसर्स की भीड़ दिखाई गई तो किसी में केवल अभिनेत्री और अभिनेता। आज हम आपको ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं जिनमें एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी और रोमांटिक पोज दिए।
टिप टिप बरसा पानी: अक्षय कुमार- रवीना टंडन
अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर 'मोहरा' फिल्म में फिल्माया गया रोमांटिक गाना 'टिप टिप बरसा पानी...' बारिश सांग्स में सबसे पॉपुलर है। इस गाने पर आज की युवा पीढ़ी थिरकती नजर आती है। इस गाने में सुर्ख रवीना ने सुर्ख पीली साड़ी पहनी। इसके बाद तो हर रेन सांग में एक्ट्रेस यलो कलर पहनने लग गई।
काटे नहीं कटती : अनिल कपूर- श्रीदेवी
'मि. इंडिया' मूवी का 'काटे नहीं कटती...' सांग श्रीदेवी की यादगार अदाकारी के लिए जाना जाता है। हरे रंग की साड़ी और नीली बिंदी में श्रीदेवी ने अलग ही स्टाइल को क्रिएट किया। इस रोमांटिक गाने में अनिल कपूर रोचक अंदाज में श्रीदेवी को निहारते ही दिखाई दिए।
गले लग जा : अक्षय कुमार - कैटरीना कैफ
2009 में आई मूवी 'दे दना दन' का रोमांटिक रेन सांग आज भी नया लगता है। इसमें अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ रोमांटिक पोज दिए। गाने में कैटरीना ने लाल, पीली, सफेद, और काले रंग की साड़ी में अक्षय कुमार के साथ जमकर मस्ती की है।
तुम ही हो आशिकी 2: श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर
'आशिकी 2' मूवी का 'तुम ही हो आशिकी...' सांग भला कोई कैसे भूल सकता है। कर्णप्रिय संगीत के साथ इस गाने ने युवा दिलों को दिवाना बना दिया था। श्रद्धा कपूर की संजीदा एक्टिंग और आदित्य रॉय कपूर के दीवानेपन से भरपूर इस रेन सांग में भावनाओं का ज्वार सा उभरता है। श्रद्धा का साड़ी लुक गाने का विशेष अट्रैक्शन है।
आज रपट जाए तो: अमिताभ बच्चन-स्मिता पाटिल
1982 में आई मूवी 'नमक हलाल' का रेन सांग 'आज रपट जाए तो...' बेहद पॉपुलर सांग है। आप इस गाने का चाहे वीडियो देखें या आॅडिया सुनें, दोनों ही लाजवाब है। अमिताभ और स्मिता पाटिल पर फिल्माए गए इस रेन सांग को लेकर एक्ट्रेस के दिल में झिझक थी। इसीके चलते गाना शूट करने से पहले अमिताभ ने स्मिता को काफी समझाया। स्मिता ने साड़ी में गाना शूट तो कर लिया लेकिन मन के किसी कोने में अफसोस सा था। कहा जाता है कि शूटिंग के बाद रातभर स्मिता रोती रही।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ywz2SN
No comments