'बच्च्न पांडे' और 'लाल सिंह चड्ढा' के एक ही दिन रिलीज पर अक्षय कुमार ने कहा- साल में 200 फिल्में बनाते हैं...
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/03/bachan_pandy_4925004-m.png)
मुंबई। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बच्च्न पांडे' ( Bachchan Pandey ) का पोस्टर जारी किया था। 'बच्च्न पांडे' 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। हालांकि इसी समय आमिर खान ( Aamir khan ) की अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' ( Lal Singh Chaddha ) की रिलीज डेट पहले से तय है। ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि दोनों फिल्में साथ में रिलीज होंगी या कोई एक अपनी रिलीज डेट को आगे-पीछे करेगा।
![Akshay Kumar](https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/03/akshay_kumar_4925004-m.png)
अब 2020 के क्रिसमस पर होने वाले इस क्लैश पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आ गया है। मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान अक्षय ने आमिर की फिल्म से टकराव पर कहा, 'हमारे पास साल में 52 शुक्रवार होते हैं और कुछ हॉलिडे वीकेंड भी होते हैं। हम साल में 200 हिंदी फिल्में बनाते हैं जबकि हॉलीवुड की 40 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती है और कुछ फिल्में साउथ और रिजनल सिनेमा से भी आती हैं। ऐसे में अगर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो हमें खुशी होनी चाहिए। इस साल स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर (मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो)' तीन फिल्में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन एक ने तारीख बदल ली है।
![Aamir Khan](https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/03/aamir_khan_4925004-m.png)
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' साउथ की सफल मूवी 'विरम' का रिमेक है। इस मूवी के डॉयरेक्टर फरहाद सामजी हैं जबकि प्रोडयूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। वहीं आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड सुपरहिट मूवी 'फारेस्ट गंम्प' का रिमेक है। इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T0tBKK
No comments