Breaking News

बॉयफ्रेंड की मौत का गम नहीं भुला पा रही हैं संजय दत्त ​की बेटी त्रिशाला, लिखा ऐसा दिल छू लेने वाला मैसेज

अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ( Trishala Dutt ) के इटैलियन बॉयफ्रेंड ( italian boyfriend ) का अचानक पिछले महीने 2 जुलाई को निधन हो गया। इस घटना के बाद त्रिशाला एकदम टूट चुकी हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की मौत के गम को भुलाने के लिए अभी बाहर आना-जाना शुरू किया था, लेकिन उनकी यह कोशिश भी नाकाम रही है। दरअसल, इमोशनल हुईं त्रिशाला ने एक बार फिर अपने बॉयफ्रेंड को याद करते हुए उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की है।

trishala dutt

त्रिशाला ने शेयर की बॉयफ्रेंड की तस्वीर
शुक्रवार यानी 2 अगस्त को त्रिशाला ने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में त्रिशाला का बॉयफ्रेंड उनकी गोद में बैठा नजर आ रही है। दोनों की जोड़ी बहुत ही क्यूट लग रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए त्रिशाला ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, 'आई लव यू, आई मिस यू।'

trishala dutt

मौत के वक्त त्रिशाला ने लिखा था, 'तुम हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहोगे'
बता दें कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अपने इटैलियन बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं। निधन के वक्त त्रिशाला ने लिखा था- 'मेरा दिल टूट गया। मुझे प्यार करने, प्रोटेक्ट और मेरा ख्याल रखने के लिए थैंक्यू। तुमने मुझे जिंदगी में इतना खुश रखा है जितना मैं पहले कभी नहीं हुई। तुम से मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई। तुम हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहोगे।' इसके आगे त्रिशाला ने लिखा- 'मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जब तक कि हम दोबारा नहीं मिलते। हमेशा के लिए तुम्हारी, जो तुम्हारी बेला मिया।'

trishala dutt

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T2SDJl

No comments