Breaking News

प्रभास की फिल्मों का ऐसा दीवाना था ये फैन, दर्दनाक घटना का हुआ शिकार...लाइव वीडियो में देखें कैसे गई जान

साउथ में फिल्मी सितारों को भगवान माना जाता है। रजनीकांत से लेकर कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके साउथ में मंदिर तक बने हैं। जब से फिल्म बाहुबली ( bahubali ) रिलीज हुई है प्रभास ( prabhas ) भी साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। ऐसे में उनके फैंस बेसब्री से उनकी आने वाली फिल्म साहो का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक फैन के साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई है।

 

Saaho Movie Review: एक बार फिर पर्दे पर दिखा प्रभास का 'बाहुबली' अंदाज, जानें कैसी है फिल्म की कहानी

जी हां, साहो ( saaho ) की रिलीज पर प्रभास के एक फैन को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। इस दौरान का एक लाइव वीडियो सामने आया है। जिसे देख लोग सकपका गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के फैन की मौत करंट लगने से हुई है। ये मामला तेलगांना स्थित महबूबनगर का है।

Saaho Movie Review: एक बार फिर पर्दे पर दिखा प्रभास का 'बाहुबली' अंदाज, जानें कैसी है फिल्म की कहानी

प्रभास का फैन लोकल थिएटर पर साहो के बैनर और पोस्टर्स लगा रहा था। इसके बाद थिएटर बिल्डिंग से बोर्ड पर बैनर लगाने के दौरान एक इलेक्ट्र‍िक वायर से उसका शरीर टच हो गया और करंट लगने के कारण तुरंत वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया।

'साहो' से डरा बॉलीवुड, पहले ही दिन कमा सकती है इतने करोड़, टूट टूट जाएंगे सभी बड़े रिकॉर्ड!

वह काफी जख्मी हो गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। साहो की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि बाहुबली की तरह साहो में भी प्रभास को विशाल और बड़ा दिखाने की कवायद की गई है। फिल्म के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZDiU2D

No comments