हाउसफुल 4 की अभिनेत्री ने मुंबई के रिजॉर्ट में खुद को कर लिया कैद, फोन भी रहा बंद,जाने इसके पीछे की वजह
नई दिल्ली। फिल्म हाउसफुल 4 के ट्रेलर में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अभी हाल ही में अपना जन्मदिन खास तरह से मनाया। अपने करीबी दोस्तों और घरवालों के साथ रहकर उन्होनें काफी मस्ती की। मुंबई के करीब स्थित एक लग्जरी रिसॉर्ट पहुंचकर उन्होनें मोबाइल स्विच ऑफ करके पूरा दिन अपने परिवार के बीच रहकर बिताया।
पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आने फिल्मों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म गढ़डालकोंडा गणेश में श्रीदेवी के किरदार में तौर पर खूब ट्रेंड हुईं पूजा जल्द ही हाउसफुल 4 में अलग तरह की कॉमेडी करती नजर आएंगी।
हिंदी सिनेमा से लेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी पूजा हेगड़े ने रविवार के दिन अपना जन्मदिन मनाया। 29 साल की हो चुकी पूजा कहती हैं, "2019 मेरे लिए लकी और सबसे खूबसूरत साल रहा है। इसके साथ ही यह बहुत व्यस्त भी रहा है। मैं मुंबई और हैदराबाद में कुल मिलाकर चार फिल्में कर रही हूं।
पूजा ने एक इटंरव्यू के दौरान बताया कि ''लगातार व्यस्त होने के चलते मैं घरवालों को कोई समय नही दे पाई हूं। इसीलिए मैंने अपने जन्मदिन के लिए एक दिन की छुट्टी ली ताकि मैं अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ कुछ वक्त सुकून से बिता सकूं।”
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MeyLkL
No comments