Breaking News

  

बॉलीवुड एक्ट्रेस और Bigg Boss फेम ने नेहरू परिवार को लेकर की विवादित टिप्पणी, मामला दर्ज, हो सकती 5 साल की सजा!

Social Mediua पर बेबाक राय और विवादित टिप्पणी से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi ) एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस और Bigg Boss Fame पायल रोहतगी ने कुछ ऐसा ही विवादित बयान दिया है। विवादित बयान देने को लेकर पायल के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। आप भी जानना चाहेंगे आखिर क्या है और किसके बारे में है वो विवादित बयान...

View this post on Instagram

President Trump attended the speech of Prime Minister Modi at Houston which was full of Indian Americans and talked about dealing with R. Well great to hear that and that world leaders want to deal with this ideology that considers Non-Believers as #Kaffirs 🙏 Congress as expected opposed the presence of Donald Trump in Prime Minister Modi ji speech saying that it promoted favouritism towards Trump as the US elections were coming which was not good for India strategically. Some wannabe journalist said that Indian Americans should question Modi ji as to why Diversity was not promoted in India which is like a JOKE as Sanatan Dharm promotes #वासुदेवक़ुतुबकम which believes that the whole world is a family 🙏 #payalrohatgi @sarvam_curatedbyyashika

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने नेहरू परिवार पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी की है। पायल रोहतगी पर आरोप है कि स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू ( Freedom fighter Motilal Nehru ) की धर्मपत्नी और उनके परिवार पर अश्लील व धर्मविरोधी टिप्पणी की है। इस पर पायल के खिलाफ राजस्थान के बूंदी में केस भी दर्ज हुआ है। मामला युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गांधी जयंती पर बूंदी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। जिसमें बताया कि "सोशल मीडिया पर देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता के विपरीत प्रभाव डालने वाला, महिलाओं के चरित्र हनन करने वाला, अश्लीलता फैलाने वाला, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वीडियो 21 सितम्बर को फेसबुक पर पोस्ट किया गया। इस बयान से भारत और रूस के संबंध प्रभावित हो सकते हैं। इस पोस्ट में हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।"

View this post on Instagram

कांग्रिस ने Nirmala Sitharaman के speech के बाद उनको target बनाया एक गंदे meme से जहाँ वो undergarments के industry के बारे में चर्चा करके निशाना Nirmala जी को बना रहे थे। यह बहुत Male Chauvinist मानसिकता है जो कांग्रिस के नेता भी बहुत बार दिखाते है। उनके पार्टी से Urmila Matondkar और Priyanka Chaturvedi दोनो ने इस्तितवॉ दिया यह मानसिकता की वजह से । जिस पार्टी ने भारत को उनकी पहली महिला प्रधानमंत्री दी वो आज यह सोच प्रचार करती है अगर वो Nirmala जी से सहमत नहीं करती। कांग्रिस कहती है की वो #genderequality में मानती है परंतु उसने ना ही Triple Talaq Bill को समर्थन दिया और ना ही ShahBano case में verdict को। इन्होंने हरियाणा CM #Khattar जी की speech को भी ग़लत तरीक़े से फेलाने की कोशिश करी जबकी वो कहना चाहते थे की Article 370 के निकलने से #GenderEquality कश्मीर में आ गयी है। भारत की Feminists भी नक़ली हैं क्यूँकि उन्होंने यह meme के ऊपर को ड्रामा नहीं किया और Aamir khan जी के decision, निर्देशक subhash kapoor के साथ काम करने पर कोई आपत्ति नहीं दिखाई। यह Feminists नक़ली हैं 🙏 #payalrohatgi

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

ट्विटर ( Twitter ) पर 6 सितम्बर को पायल के अकाउंट से इस विषय में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल के बाद पायल के खिलाफ आईटी एक्ट 66 व 67 में मुकदमा दर्ज कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उक्त मामले में दोषी पाए जाने पर 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VAuhHY

No comments