Breaking News

'वॉर' के आगे 'द स्काइ इज पिंक' पड़ी फीकी, जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'वॉर' फिल्म की टक्कर शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' के साथ थी। प्रियंका और फरहान अख्तर की ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हुई है। देसी गर्ल की ये बॉलीवुड में कमबैक फिल्म है, तीन साल के बाद उनकी फिल्म आई है। ऐसे में ये माना जा रहा था कि 'द स्काइ इज पिंक' 'वॉर' की स्पीड पर ब्रेक लगाएगी।

लेकिन 'वॉर' के आगे 'द स्काइ इज पिंक' फीकी पड़ी । बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के अनुसार प्रियंका और फरहान ही 'द स्काई इज पिंक' ने पहले दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि शनिवार और रविवार की इसकी कमाई में उछाल की उम्मीद की जा रही है। वहीं बात करें 'वॉर' की तो इस फिल्म ने 'द स्काइ इज पिंक' के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है।

the_sky_2.jpeg

रिर्पोट के अनुसार, 'वॉर' ने दसवें दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी की 'वॉर' फिल्म ने अब तक कुल 234.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 'द स्काइ इज पिंक' आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन करती है ये तो वक्त ही बताएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/327LGKE

No comments