Breaking News

फेक रियलटी शो की लिस्ट में शामिल हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति गेम शो' दिए जाते हैं नकली चेक

नई दिल्ली। टेलीविजन के पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में करोड़पति को अपना तीसरा करोड़पति मिला चुका है। जी हां, शो के प्रोमो में बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा केबीसी के करोड़पति बन गए हैं। अब वो 7 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं। इससे पहले भी बिहार के सनोज राज और महाराष्ट्र के अमरावती में मिड मील वर्कर बबीता ताडे एक करोड़ जीत चुकी हैं।अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या गौतम कुमार झा 7करोड़ की राशि जीतकर अपना नाम इतिहास में रच पाएंगे।

gautam_jha_kbc.jpg

आप जब गेम शो केबीसी देखते होगें तो अपने देखा होगा कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन प्रतियोगी को 3 लाख 20 हजार के प्रश्न का सही जवाब देने पर उन्हें चेक साइन करके देते हैं और ये भी दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन धनराशि जितने और शो खत्म होने पर वहीं बैठकर कंटेस्टेंट के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दे हैं लेकिन सच्चाई ये कि ऐसा कुछ भी नहीं होता। जी हां, ये प्रक्रिया केवल बैंक के विज्ञापन को प्रदर्शन करने के लिए की जाती है। बल्कि जितने पैसे भी प्रतियोगी जीततें हैं उनकी धनराशि की 40 % टैक्स काटा जाता है फिर जितनी धनराशि बचती हैं वो कंटस्टेंट को दी जाती है।

kbc_fake_cheque.jpeg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BdD6OK

No comments