Breaking News

डिंपल कपाड़ियां की मां ‘बेट्टी’ का 80 साल की उम्र में निधन, इस अस्पताल में ली अंतिम सांस...

नई दिल्ली: बॉलीवुड ( Bollywood ) समेत पूरे देश में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का निधन हो गया। उनकी उम्र 80 साल की थीं और वो पिछले कई दिनों से बीमारी थी। उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के बाद बेटी डिंपल कपाड़ियां समेत पूरा परिवार बेहद दुखी है।

मां बेट्टी को सांस लेने में दिक्कत थी। साथ ही उन्हें कई और परेशानियां भी थी, जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। इससे पहले जब खबरें आई थी कि डिंपल कपाड़ियां अस्पताल में भर्ती हैं, तब खुद डिंपल ने सामने आकर बताया था कि वो नहीं उनकी मां बेट्टी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है और उन्हें प्रार्थना की जरूरत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37SaB8d

No comments