परिणीति चोपड़ा की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इस दिन होगी रिलीज, सुशांत की फिल्म से होगी टक्कर
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी में बिजी हैं। इसके अलावा परिणीति 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक को लेकर भी चर्चा में हैं। यह मूवी अगले साल 8 मई रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी लाइफ की सबसे रोमांचक राइड है। 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिंदी अडॉप्शन 8 मई, 2020 को रिलीज होगा।'
यह 2015 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिंदी रीमेक होगी। जिसकी कहानी पाउला हॉकिन्स की किताब पर आधारित है। रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बन रही इस मूवी में परिणीति के अलावा अदिति राव हैदरी, कृति कुल्हारी और अविनाश तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। परिणीति की फिल्म की सीधी टक्कर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' से होगी, जो कि इसी दिन रिलीज होगी। यह मूवी भी हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स'की हिंदी रीमेक है, जिसमें सुशांत के साथ संजना संघी नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2so4w38
No comments