अमिताभ की तबीयत हुई नाजुक, डॅाक्टर ने काम से छुट्टी लेने की दी सलाह पर बिग बी नहीं मान रहे बात...
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) आज देश के टॅाप स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने हाल में अभिनय की दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए हैं। लेकिन अब बिग बी की तबीयत ठीक नहीं रहती ऐसे में डॅाक्टर्स अब स्टार को ब काम से छुट्टी लेकर आराम करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन वह अपने चाहने वालों के प्यार से अभिभूत हैं और काम पर वापस लौटना चाहते हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
हाल में अमिताभ ने अपने अधिकारिक ब्लॉग पर लिखा कि धरती पर सफेद लिबास में देवदूत यानी डॉक्टर उन्हें काम से छुट्टी लेकर घर बैठने और आराम फरमाने की हिदायत दे रहे हैं। मगर वह जल्द वापस लौटकर काम शुरू करना चाहते हैं। अमिताभ ने अपने घर जलसा में डॉक्टरों के बीच की अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य का अपडेट दिया।
[MORE_ADVERTISE3]
अमिताभ ने लिखा, 'बढ़ते उम्र के साथ झंझावातों से घिरा हूं, सेहत के इस फेर में हर तरह से एक नली गुजर रही है। किसी में सलाइन वॉटर, किसी से इंजेक्शन तो कहीं एक ओर सोनोग्राफ मीटर है। शरीर को इस वक्त कई तरह की सुरंगों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इंजेक्शन से शरीर में दवा पहुंचाई जा रही है और सफेद लिबाज में धरती के देवदूत कह रहे हैं कि अब रुको, आराम करो लेकिन मैं उठूंगा, काम पर लौटूंगा और अपने तमाम प्रशंसकों के बीच पूरी ऊर्जा के साथ उनके मनोरंजन के लिए लौटूंगा।'
गौरतलब है कि अमिताभ जल्द ही 'झुंड', 'चेहरे' ( chere ) , 'गुलाबो सिताबो' ( gulabo sitabo) और 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति' ( kaun banega crorepati ) का 11वां सीजन अभी चल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33tCb9q
No comments