Breaking News

'Street Dancer 3D' का न्यू सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी' हुआ रिलीज, गाने में कलाकारों ने मचाई धूम

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी (Lagdi Lahore Di)' रिलीज हो गया है। इस गाे को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सुपरहिट सॉन्ग को रिक्रिएट कर नया वर्जन दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Street Dancer 3D

स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी (Lagdi Lahore Di)' को एक बार फिर गुरू रंधावा अपनी आवाज में रिक्रिएट किया है। साथ ही इस सॉन्ग में तुलसी कुमार ने भी अपनी आवाज दी है। टी सीरिज के बैनर तले बना ये सॉन्ग आते ही यूट्यूब पर छा गया है और फैन्स की पहली पसंद गया है। बता दें, इस सॉन्ग से पहले स्ट्रीट डांसर का 'Illegal Weapon 2.0' भी रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था।

Street Dancer 3D

आपको बता दें कि ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने डायरेक्ट किया है, वहीं यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nq3b3F

No comments