पिज्जा देने आए लड़के ने तमिल एक्ट्रेस गायत्री साईं के नंबर को ‘Adult Group’ पर किया शेयर, दर्ज हुई कंप्लेंट
नई दिल्ली। तमिल एक्ट्रेस गायत्री साईं ( Gayatri Sai ) ने पिज्जा डिलवरी बॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जी हां, गायत्री बुधवार को चेन्नई के महिला पुलिस स्टेशन पहुंची जहां पर उन्होंने उस शख्स के खिलाफ कंप्लेंट को दर्ज करवाया है। गायत्री ने इस पूरे किस्से के बारें में बताते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
वहीं गायत्री की शिकायत पर चेन्नई पुलिस तुरंत कार्यवाही करने पर लग गई है। पुलिस कमिशनर ने उन्हें बताया कि उनके केस को वुमन प्रोटेक्शन में ट्रांसफर कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि दूसरी ऑनलाइन ऐप्स हमारे नंबर शेयर नहीं करती। हमारे ज्यादातर ऑर्डर आजकल ऑनलाइन होते हैं। टेनामपेट में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।' वहीं गायत्री ने बताया कि डोमिनोज इस केस को बंद करना चाहता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3anBfXl
No comments