Breaking News

'Goa Beach' गाने पर शहनाज गिल ने बनाया वीडियो, नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'Cutie'

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) की कंटेस्टेंट शहनाज गिल जिन्होंने जनता को अपनी सादगी का दीवाना दिया। बिग बॉस शो से शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) शोहरत के साथ-साथ काफी नाम मिला। शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी का क्रेज आज भी उनके फैंस में देखने को मिलता है। फिलहाल, शहनाज गिल बिग बॉस के बाद टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' ( Mujhse Shadi Karoge ) में नज़र आ रही है। शहनाज फिर से अपनी क्यूट अदाओं की वजह से सुर्खियों में गई है।

दरअसल, शूट से फ्री होने के बाद शहनाज टिकटॉक बनाती है। शहनाज ने नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने न्यू सॉन्ग 'गोवा बीच' ( Goa Beach ) पर एक वीडियो बनाया। उनकी ये वीडियो खूब वायरल होने लगी। जिसे देख नेहा कक्कड़ ने उनकी वीडियो को पसंद तो किया साथ ही क्यूटी कह कर उनकी इस वीडियो को शेयर भी किया। शहनाज की इस वीडियो को नेहा ही नहीं बल्कि उनके भाई टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लगाया है।

 

 

Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज की फैन फ्लोइंग भी काफी बढ़ गई है। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला ( siddharth shukla ) भी दिखाई दिए। वहीं बता दें कि गोवा बीच गाना सोशल मीडिया पर खूब सुपरहिट हो रहा है। इस गाने मेंं नेहा संग आदित्य नारायण भी दिखाई दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wcdYbQ

No comments