Breaking News

सोनम की शादी में स्टनिंग लुक में नजर आई थीं Jahnavi Kapoor, एक-एक लहंगे से बटोर ली थी सुर्खियां

नई दिल्ली। बॉलीवुड में सेलेब्स अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस के लिए जाने जाते है। इनकी फैशन को देखकर ही लोग इनकी कॉपी करने की सोचने लग जाते है। क्योकि फैंशन की शुरूआत बॉलीवुड से ही शुरू होती है। इन्ही एक्ट्रेस के बीच हमेशा नए लुक में नजर आती है जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)। अपनी जबरदस्त स्टाइल के कारण वह हमेशा से ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला था, जब यह अदाकारा अपनी बहन सोनम कपूर की शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ड्रेसेस मे नजर आईं थी।

शादी के दिन छा गईं जाह्नवी
सोनम कपूर की शादी वाले दिन जाह्नवी कपूर का लुक कहर बरसादेने वाली था। उन्होनें उस दिन पिंक कलर का बेहद खूसबूरत लहंगा पहना था। इस पर लाइट ब्लू, पिस्ता कलर और गोल्डन धागे से वर्क किया गया था। जाह्नवी के लहंगे का दुपट्टा मल्टीकलर की जगह सिर्फ ब्लू कलर का रखा गया था, जो लहंगे के पिंक कलर को उभारने में मदद करता दिखा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WJYaYw

No comments