Breaking News

पोल डांस करते वक्त घायल हुईं बिग बॉस फेम मंदाना करीमी, घाव को छुपाने के लिये किया मेकअप

नई दिल्ली। Bigg Boss 9 से सुर्ख़ियों में आने वाली हॉट एक्ट्रेस में से एक मंदाना करीमी(Hot actress Mandana Karimi) एक नए वेब सीरीज ‘द कसीनो’(The Casino Web Series)में काम कर रही है इस शो कि शूटिंग करते वक्त उनके साथ एक हादसा हो गया। वह जल्द ही प्रसारित होने वाले इस शो के लिए पोल डांस का अभ्यास कर रही थी, और अभ्यास करने के दौरान वो घायल हो गई।

मंदाना ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए कहा है कि, “मैं पोल डांस के सीन के लिए दो दिनों से लगातार प्रैक्टीस कर रही थी लेकन जिस तरह से एक प्रोफेश्नल्स इस डांस को करते है बैसे मैं ऐसा नहीं कर पाई, लेकिन इसके बाद भी मैने इसे अच्छा करने की भरपूर कोशिश की है। अभ्यास के दौरान मेरी पूरी बॉडी में घाव हो गए थे लेकिन लगातार हो रही शूटिंग के कारण मुझे इन घावो को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ा। क्योंकि किसी भी तरह से मुझे उस दिन परफॉर्म करना ही था. मुझे लगता है कि यह सब काफी अच्छे से हो गया।”

बता दें कि द कसीनो फिल्म (The Casino (Zee5) Web Series Story) एक अमीर लड़के की कहानी है, जो अपने पिता के मल्टी-बिलियन डॉलर के कसीनो का वारिस है। इसमें कई रहस्यमयी चीजों और हाई-क्लास सोसायटी के साजिश का खुलासा होता है। इस शो में मंदाना करीमी के अलावा करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे, ऐन्द्रिता रे, धनवीर सिंह जैसे कलाकार हैं। हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित यह शो 12 जून से जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eLmT5c

No comments